Uttarnari header

कोटद्वार : बीजेपी कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, कार्यपद्धति एवं संगठन को मजबूत करने पर की चर्चा

उत्तर नारी डेस्क 

आज 1 अगस्त यानी रविवार को भारतीय जनता की मण्डल कार्य समिति बैठक, ग्रैंड कैलाश होटल कोटद्वार में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ कबीना मंत्री डा० हरक सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यसमिति में बूथ, शक्ति केन्द्र सयोजक, प्रदेश व जिले के पदाधिकारियों ने शिरकत करी, जिसमें प्रदेश के प्रवक्ता विपिन कैथोला, ऋषि कण्डवाल एवं शैलेन्द्र विष्ट ने संगठन की कार्यपद्धति एवं संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। 

तो वहीं मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों के बारे में बताया गया। जिसमें कोटद्वार में 300 बेड का हॉस्पिटल से स्वास्थ्य सेवाएं दूरस्थ होगी। इस कार्यसमिति का संचालन गौरव जोशी द्वारा किया गया। कार्यसमिति में वी. च.सि. ग. भाबर मण्डल के सभी पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष चन्दमोहन जसोला, मंजू जखमोला, सिमरन विष्ट, मण्डल प्रभारी गोविन्द लड़ड़ा, मंडल मीडिया प्रभारी पवन देवरानी, इन्दु जुयाल, शक्ति केन्द्र सयोजक, बूथ कर्याकर्ता, पार्षद गण, आदि सभी उपस्थित रहे। 


यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हरदा और अनिल बलूनी के बीच धार्मिक युद्ध, सोशल मीडिया पर चल रहा वार पलटवार


Comments