उत्तर नारी डेस्क
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17 अगस्त की शाम को आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुलिस पूछताछ में आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान ने बताया कि वह लंबे समय से दीक्षा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। लेकिन पिछले दो ढाई महीनों से छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके बीच में झगड़ा हो रहा था। इस बीच 15 अगस्त की रात्रि को भी उनके बीच कहासुनी हुई और झगड़ा हो गया। आवेश में आकर उसके द्वारा दीक्षा मिश्रा का गला दबाकर हत्या कर दी गई। इमरान ने कहा कि वह किसी तरह दीक्षा से पीछा छुड़ाना चाहता था। आज 18 अगस्त को देवेंद्र पिंचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल द्वारा कोतवाली मल्लीताल में घटना का अनावरण किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : पुलिस की नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 179.54 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार