Uttarnari header

uttarnari

रुद्रपुर जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य न्यायाधीश उत्तराखण्ड द्वारा दिलाई गई शपथ

उत्तर नारी डेस्क

रुद्रपुर जिला बार एसोसिएशन उधमसिंहनगर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह जिला न्यायालय परिसर रुद्रपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमें जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर दिवाकर पांडेय, उपाध्यक्ष पद पर सुधीर कुमार, कलेक्ट्रेट उपाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, सचिव पद पर शिवकुंवर सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए कमल कुमार चिलाना, उप सचिव पद पर सुख दर्शन सिंह, लेखा परीक्षक इंद्रजीत सिंह बिट्टा, पुस्तकालय अध्यक्ष रवि कुमार, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य माया शर्मा, प्रीतम लाल अरोरा, दिनेश कुमार गुप्ता, प्रवेश शर्मा, संजय कुमार सिंह ने शपथ ली। 

इस दौरान उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायमूर्ति माननीय एन एस धनिक, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, बार काउंसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य डी के शर्मा, जनपद न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल, जिला एवं सत्र न्यायालय के सभी न्यायाधीश एवं पूर्व जिला बार कार्यकारिणी, विधायक राजकुमार ठुकराल सहित तमाम राजनेता एवं जनपद न्यायालय के समस्त अधिवक्तागण मौजूद थे।  

कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता नरेश रस्तोगी द्वारा किया गया। निर्वाचित सभी पदाधिकारियों ने मुख्य चुनाव अधिकारी मंगलप्रसाद तिवारी व सहायक चुनाव अधिकारी शाहिद हुसैन, पुनीत कुमार, रेखा दास द्वारा जिला बार एसोसिएशन के सफलता पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने पर उनका आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कपिल शर्मा शो में नज़र आएगी ओलंपिक की हैट्रिक गर्ल वंदना कटारिया

Comments