Uttarnari header

uttarnari

पवनदीप राजन की जीत बदलेगी चोकी गांव की किस्मत, इस बैंक ने लिया गोद

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के चंपावत जिले के पवनदीप राजन ने यूं तो इंडियन आइडल-12 के फाइनल से पहले ही पूरे भारत वासियों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। मगर ट्रॉफी जीतकर पवनदीप राजन ने अपने गांव वासियों के लिए भी नए रास्ते खोले हैं। 

आपको बता दें कि पंजाब नैशनल बैंक ने मशहूर गायक पवनदीप राजन के गांव चौकी को गोद लेने का ऐलान किया है। पंजाब नैशनल बैंक की कुमाऊं मंडल की प्रबंधक सरिता सिंह ने उनके गांव पहुंचकर ये घोषणा की हैं। उन्होंने कहा कि बैंक इस गांव का वित्तीय समावेशन, आसानी से ऋण देने के साथ कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत यहां के आधारभूत ढांचे को सुधारने में मददगार बनेगा। मंडलीय प्रबंधक ने पवनदीप के पिता लोकगायक सुरेश राजन और उनकी मां सरस्वती देवी से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें - शहीद राम सिंह को नम आँखों से दी गयी अंतिम विदाई, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार 

Comments