Uttarnari header

uttarnari

पिथौरागढ़ : सीएम धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस के साथ ही तोक जामुनी व सिराओडार का स्थलीय जायजा भी लिया तथा इस मौके पर आपदा प्रभावितों से मृतकों के परिजनों को सोलह लाख की धनराशि के चेक वितरित किए और एक-एक लाख की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की भी घोषणा की। साथ ही आपदा प्रभावितों को सांत्वना देते हुए गांव की भूगर्भीय जांच कराते हुए विस्थापन करने का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार आपदा पीडि़तों के साथ है। तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को प्रभावित लोगों तक युद्धस्तर पर राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए। 

यह भी पढ़ें - किच्छा : अल्टो ने बोलेरो को मारी टक्कर, 2 छात्र घायल, आक्रोशित भीड़ ने की चालक की धुनाई

बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह हेलीकॉप्टर से 11 बजकर 45 मिनट पर जुम्मा पहुंचे थे। जहां उन्होंने जुम्मा का हवाई  सर्वेक्षण किया। बाद में हेलीकॉप्टर एलागाड़ हेलीपैड पर उतरा। जहां पर उन्होंने एसएसबी कैंप में आपदा प्रभावितों और स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी। साथ ही आपदा प्रभावितों को सांत्वना देते हुए गांव की भूगर्भीय जांच कराते हुए विस्थापन करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अजय टम्टा भी साथ रहे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : जल्द ही पर्यटकों को कॉर्बेट नेशनल पार्क में सैर कराती नजर आएंगी महिलाएं

Comments