Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : इकलौते बेटे के अंतिम संस्कार से आने के बाद बेटे के मोह में पिता ने भी फांसी लगाकर दी जान

उत्तर नारी डेस्क 

पिता और पुत्र का ऐसा मोह की इकलौते बेटे की मौत के गम में पिता ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जी हाँ घटना हरिद्वार के काशीपुरा क्षेत्र में बीते सोमवार की है। जहां बीमारी से जूझ रहे इकलौते बेटे की मौत के सदमे को बर्दाश्त ना कर पाए पिता ने स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

पिता और पुत्र की मौत से घर में कोहराम मचा है। तो वहीं पहले बेटे और फिर पति की मौत से रंजीत की पत्नी को सांत्वना देने के लिए मोहल्ले के लोगों का जमावड़ा लगा रहा है। 

नगर कोतवाल अमरजीत सिंह के मुुताबिक काशीपुरा निवासी रंजीत धाकड़ (42) रानीपुर मोड़ स्थित एक दुकान पर काम करता था। रंजीत का 15 वर्षीय बेटा सक्षम पैरालाइसिस और काफी दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। जिस कारण उसकी सोमवार सुबह करीब आठ बजे मौत हो गयी। बेटे की मौत से सुधबुध खो बैठा पिता यह बर्दाश्त नहीं कर पाया और स्वयं भी कुछ देर बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फ़िलहाल पुलिस को मौके से कोई सुुसाइड नोट नहीं मिला है। तो वहीं मोहल्ले वालों का कहना है कि रंजीत अपने बेटे सक्षम से बहुत प्यार करता था। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा नदी में गिरा पर्यटक, सर्च अभियान जारी

Comments