Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र आज से हुआ शुरू, सीएम ने दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

उत्तर नारी डेस्क 

आज से विधानसभा सत्र का प्रारम्भ हो गया है, जहां सत्र की शुरुवात वंदेमातरम के साथ की गयी। इसके साथ ही सदन में सबसे पहले विधायक गोपाल रावत, बच्ची सिंह रावत, नरेंद्र भंडारी, नेता प्रतिपक्ष दिवंगत इंद्रा हृदेश और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गयी। 

इस मौके पर सीएम ने कहा कि कल्याण सिंह के मुख्यमंत्री शासन काल में भ्रष्टाचार मुक्त शासन रहा। राममंदिर के निर्माण में कल्याण सिंह की अहम भूमिका रही है।

तो वहीं सीएम ने कहा कि आज से विधानसभा का सत्र प्रारम्भ होने जा रहा है, हमारा प्रयास रहेगा कि सत्र अच्छे ढंग से संचालित हो एवं जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक विचार हो। विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा करता हूँ और यह भी उम्मीद करता हूँ कि विपक्ष राज्य के विकास से जुड़े विषयों पर सकारात्मक चर्चा करेगी। मारा प्रयास रहेगा कि सत्र अच्छे ढंग से संचालित हो एवं जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक विचार हो।

यह भी पढ़ें - देवदूत बनी उत्तराखण्ड पुलिस सड़क पर छोड़े नवजात शिशु की बचाई जान

Comments