उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से बड़ी ख़बर सामने आई हैं। जहां देहरादून समेत कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार की दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। हालांकि, अभी यह जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर कितनी मैग्नीट्यूट है।
बता दें यह भूकंप 12 किलोमीटर डेफ्ट से आया भूकंप बताया जा रहा है। जो उत्तराखण्ड राज्य के कई जिलों में देखने को मिला है। फिलहाल अभी कोई जान माल के नुकसान की सूचना नहीं आई है।
बताते चलें आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। भूकंप के लिहाज से उत्तराखण्ड संवेदनशील है। इसी साल 12 फरवरी को भी उत्तराखण्ड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।