उत्तर नारी डेस्क
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय खिलाडी वंदना कटारिया आज अपने गृह क्षेत्र उत्तराखण्ड लौटी है। जहां खेल प्रेमियों द्वारा वंदना कटारिया का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
बता दें वंदना सुबह 9:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान से पहुंचीं। जहां वंदना कटारिया के स्वागत की तैयारियां देहरादून से लेकर हरिद्वार तक की गई हैं। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उनके समर्थकों और लोगों द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। जिसके बाद वह अपने घर हरिद्वार के लिए रवाना हुईं। इस दौरान उन्हें स्वगात करने के लिए विधायक देशराज कर्णवाल और हरिद्वार मेयर अनिता मंगगाई समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
बताते चलें दोपहर दो बजे वंदना कटारिया देहरादून स्थ्ति ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय पहुंचेंगी। जहाँ उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से 11 लाख की धनराशि का चेक भी सौंपा जाएगा।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की शिष्टाचार भेंट, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा