Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : 1 सितंबर से FRI का दीदार कर सकेंगे पर्यटक, यहां करना होगा रेजिस्ट्रेशन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामलों को कम होता देख केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने वन अनुसंधान संस्थान (FIR) परिसर का दीदार करने वाले पर्यटकों को खुशखबरी दी हैं। जी हां, बता दें कि एक बार फिर पर्यटकों के लिए आगामी 1 सितंबर से वन अनुसंधान संस्थान खोल दिये जाएंगे। वन अनुसंधान संस्थान को पर्यटकों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत खोलने की तैयारी की जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने देवभूमि हिमालयन सुपर 30 ट्रस्ट की वेबसाइट का वर्चुअली किया लोकार्पण 

बता दें कि संस्थान निदेशक अरुण सिंह रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पहले चरण में प्रतिदिन 100 पर्यटकों को ही परिसर में आने की इजाजत दी जाएगी। पर्यटकों के लिए एफआरआई परिसर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खुला रहेगा। हालांकि, पर्यटकों को संस्थान परिसर में दाखिल होने, भ्रमण करने और म्यूजियम देखने के लिए fri.icfre.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश-गंगोत्री और बद्रीनाथ हाईवे हुआ बंद, पुल टूटने से दून-ऋषिकेश में लगा जाम 

Comments