उत्तर नारी डेस्क
इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को उत्तराखण्ड दौरे पर आ रहे है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री मसूरी में आईटीबीपी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसके बाद में वो चीन सीमा से सटी नेलांग घाटी जाएंगे और वहाँ आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करेंगे।
बता दें कि राज्य के प्रोटोकाल मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे का प्रस्तावित कार्यक्रम मिला है। एक-दो दिन में फाइनल कार्यक्रम मिलने की संभावना है। वहीं, शासन को मिले कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को सुबह दिल्ली से मसूरी पहुंचेंगे। जिसके बाद यहां वो आईटीबीपी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं, आईटीबीपी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वो नेलांग घाटी के लिए रवाना हो जाएंगे। जहाँ वो भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ कुछ समय बिताएंगे। वहीं, गृह मंत्री नेलांग से मसूरी लौटने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।