उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सोमवार शाम 5 बजे कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी। जहां बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है। तो वहीं मिली जानकारी के अनुसार पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट बैठक में नई खेल नीति, बिजली मुफ्त दिए जाने का प्रस्ताव, जनसंख्या कानून, भू कानून समेत तमाम अहम प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है। साथ ही 3 अगस्त से शुरू हो रहे मानसून सत्र में अनुपूरक बजट लाने पर विचार भी कर सकती है। तो वहीं बैठक में बड़े फैसले होने की संभावना जताई जा रही है।
बता दें चुनावी साल होने से सरकार पर विकास योजनाओं को रफ्तार देने का भी दबाव रहता है। इसी मंशा से सरकार अनुपूरक बजट मानसून सत्र में ही पेश कर सकती है ताकि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में विकास को रफ्तार मिल सके।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अब घर से बैठे-बैठे जमा कर पाएंगे हाउस टैक्स, जानें कैसे