उत्तर नारी डेस्क
इस साल भी रक्षाबंधन पर पिछले कुछ सालों की तरह उत्तराखण्ड सरकार ने बहनों को परिवहन निगम की सभी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा की सौगात दी है, इसके लिए धामी सरकार ने आदेश जारी कर दिये है। गौर हो कि सरकार पहले भी इस तरह की सुविधा देती आई है। यानी भाइयों को राखी बांधने के लिए दूर-दराज से आने वाली बहनें राज्य सरकार के परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा कर सकती हैं।
बताया जा रहा है कि 21 अगस्त की रात 12 बजे से 22 अगस्त की रात 12 बजे तक राज्य की सभी श्रेणी की सरकारी बसों में बहनों को यह सुविधा मिलेगी। वहीं, इस संबंध में उत्तराखण्ड के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने आदेश जारी कर बताया कि शासन के निर्देशानुसार रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा निर्धारित अवधि में प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के लिए गौरवशाली पल, मेजर गोविंद जोशी को सेना मेडल से नवाजा गया