उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव डॉ. सुखबीर संधू ने सचिवालय सभागार में उत्तराखण्ड में चल रही बाह्य सहायतित परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं प्रदेश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने विभागीय सचिवों को परियोजना के तहत विकास कार्यों की प्रगति तेजी से बढ़ाने के साथ फाइलों की रूटीन प्रक्रिया से बाहर निकलते हुए हाथों-हाथ फाइल की मूवमेंट बढ़ाने और विकास कार्यों की दैनिक निगरानी करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने नियोजन विभाग को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों के कार्यों की बेहतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और प्रगति बढ़ाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम डेवलप करें तथा परियोजनाओं के अन्तर्गत कार्यों को पूर्ण करने की निर्धारित तिथि के अनुसार उसकी फीडबैक लेते रहे। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों की DPR बनाते समय स्थानीय धरातल के व्यवहारिक पहुलओं को ध्यान में रखने के साथ ही प्रगति बढ़ाने के लिए विभिन्न वित्तीय एजेंसियों से लगातार समन्वय स्थापित किया जाए।
मुख्य सचिव ने उद्यान विभाग के अन्तर्गत काश्तकारों के लाभ हेतु चलाई जा रही फल उद्यान डेवलप करने की योजनाओं में तेजी लाने के साथ वन विभाग को प्लान्टेशन के कार्यों का नियमित थर्ड पार्टी सत्यापन करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल निगम को जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल और सीवरेज प्रबंधन के कार्यों की प्रगति बढ़ाने के लिये अधिक उत्सुकता से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि योजना के अंतर्गत प्राप्त बजट का तेजी से और गुणवत्तापूर्ण उपयोग सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें - कोरोना संक्रमण के 37 नए मामले, 71 मरीज हुए ठीक