Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मुख्य सचिव संधु ने टेलीमेडिसिन सेवा को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में टेलीमेडिसिन सेवाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और सभी जिला प्रशासन को सेवा को और बेहतर बनाने एवं लोगों तक सुगम कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रकार के अवसंरचनात्मक प्रयासों को अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को टेलीमेडिसिन सेवाओं को और कारगर बनाने के लिए एक स्पेशल टीम की तैनाती करने और कनेक्टिविटी आसान बनाने के लिए आईटी एक्सपर्ट नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन सेवा के प्रभावी होने से पलायन रोकने में मदद मिलेगी। 

मुख्य सचिव संधु ने सभी जिलाधिकारियों को जनपदों में स्थापित टेलीमेडिसिन हब में पेयजल, विद्युत, कनेक्टिविटी इत्यादि की अवसंरचनात्मक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और चिकित्सा सुविधाओं का दुरूपयोग रोकने के लिए मजबूत मॉनिटरिंग सिस्टम डेवलप करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव संधु ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि टेलीमेडिसिन सेवाओं के अंतर्गत चिकित्सक अनिवार्य रूप से जेनेरिक दवाएं ही लिखें, इसके लिए सख्त मॉनिटरिंग की जाए साथ ही चिकित्सालयों में दवाएं, चिकित्सा उपकरण इत्यादि की किसी भी प्रकार की कमी न हो।

Comments