Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के घर पहुंचे सीएम धामी, बधाई सहित 25 लाख की दी प्रोत्साहन राशि

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री ‍पुष्कर सिंह धामी ने आज भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के रोशनाबाद, हरिद्वार स्थित आवास पर जाकर उन्हें #Tokyo2020 में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और ₹25 लाख की प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने उन्हें तीलू रौतेली पुरस्कार से भी सम्मानित किया एवं पुरस्कार से जुड़ी ₹31 हजार राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाया है। उत्तराखण्ड की बेटी ने एक मैच में हैट्रिक बनाकर अपनी अलग पहचान बनाई है। साथ ही #womenempowerment के तहत वंदना को #beti_bachao_beti_padhao अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर वंदना ने प्रदेश का मान-सम्मान बढ़ाया है। खिलाड़ियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिल सके, इसके लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : ट्रक ड्राइवर और उसके दोस्त ने हाईवे पर महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, लोगों में रोष

Comments