उत्तर नारी डेस्क
मिशन मर्यादा के तहत हरिद्वार पुलिस ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर बर्थडे केक काटकर हुड़दंग मचाते 05 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही 17 लोगों के खिलाफ गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्यवाही की गयी है। नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 151 में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है। आर साथ ही बीते दिन 17 लोगों पर गंगाघाट पर गंदगी फैलाने के चलते जुर्माना लगाया गया है।
बताते चलें डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों के बाद धार्मिक स्थलों पर मर्यादा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए 'ऑपरेशन मर्यादा' चलाया जा रहा है। जिसके तहत लगातार हुड़दंगियों द्वारा धार्मिक स्थल की पवित्रता के साथ छेड़छाड़ और पर्यटन स्थलों की स्वच्छता न रखने पर आरोपितों का चालान और जुर्माना किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : सीएम धामी ने अस्थाई प्रवास वाले घुमंतु समुदाय के लाभार्थियों के लिए शुरू किया कोविड टीकाकरण अभियान