Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकली बंपर भर्ती

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सरकारी नौकारी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने भर्ती का पिटारा खोल दिया है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन विभाग के अंतर्गत समूह 'ग' के वन आरक्षी के 894 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग ने गुरुवार यानी 19 अगस्त को इससे संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

आपको बताते चले कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन 7 अक्टूबर तक किए जाएंगे। जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर हैं। परीक्षा दिसंबर माह में सम्भावित हैं। वहीं, इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा है। इसके बाद ही अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरने के लिए कॉमन सर्विस सेंटरों (CSC) को अधिकृत किया गया है। वहीं, ग्रामीण व दूर-दराज के इलाके के उम्मीदवार न्याय पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर से भी अपना फॉर्म भर सकते हैं।

इस भर्ती में लंबाई व सीने की माप के मानक भी हैं। इसके साथ ही 4 घंटे में पुरुष उम्मीदवारों को 25 किलोमीटर की पैदल चाल/दौड़ पूरी करनी होगी। जबकि महिला कैंडिडेट्स को 14 किलोमीटर की चाल/दौड़ पूरी करना अनिवार्य है। बता दें कि उम्मीदवार इस भर्ती से संबंधित किसी भी मदद के लिए आयोग के टोल फ्री नंबर 9520991172 या वॉट्स एप नंबर 9520991174 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग के मेल एड्रेस E.Mail-chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : बेरोजगार युवाओं को मिला एक और मौका, इन विभागों में निकली बंपर भर्ती

Comments