Uttarnari header

uttarnari

मानसून सत्र के पहले दिन उत्तराखण्ड क्रान्ति दल ने किया विधानसभा घेराव

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। जहां सत्र की शुरुवात वंदेमातरम के साथ की गयी। सदन में सबसे पहले विधायक गोपाल रावत, बच्ची सिंह रावत, नरेंद्र भंडारी, नेता प्रतिपक्ष दिवंगत इंद्रा हृदेश और यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गयी। तो वहीं मानसून सत्र के पहले ही दिन राजनीतिक दलों ने भी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना शुरू कर दिया है। 

जी हाँ उत्तराखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन भू-कानून, परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर, राजधानी गैरसैण, रोजगार, आशा कार्यकर्त्ता एवं उपनल कर्मियों को नियमित किये जाने  की मांग को लेकर उत्तराखण्ड क्रांति दल ने विधानसभा कूच किया। हालांकि इस दौरान पुलिस ने उन्हें बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। परन्तु पुलिस के रोकने के बाद भी कार्यकर्ता काफी देर वहीं धरने पर डटे रहे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे।

तो वहीं उत्तराखण्ड क्रांति दल के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि” सरकार पूरी तरह से विफल रही है व जनसरोकारों से सरकार को कोई वास्ता नहीं है। 

यह भी पढ़ें - देवदूत बनी उत्तराखण्ड पुलिस सड़क पर छोड़े नवजात शिशु की बचाई जान

 

Comments