उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड बोर्ड ने शनिवार को सुबह 11 बजे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए। परीक्षाफल शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड ऑफिस में घोषित किया। कोरोना संक्रमण के चलते पिछली कक्षाओं में आए नंबर के हिसाब से छात्रों को प्रमोट कर पास किया गया है। इसके बावजूद भी प्रदेशभर में 635 छात्र फेल हो गए। जबकि 1224 छात्रों का रिजल्ट पूरा नहीं हो पाया और 1129 छात्र अनुपस्थित रहे।
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर के चलते इस बार परीक्षा नहीं आयोजित नहीं की गयी, जिस वजह से छात्रों को पिछली कक्षाओं में आए नंबरों के हिसाब से परीक्षा में नंबर मिलने थे। शायद, इस कारण किसी को परीक्षा में फेल होने की उम्मीद नहीं थी। लेकिन, इसके बावजूद भी हाईस्कूल में 636 छात्र अनुपस्थित रहे, 126 फेल हुए और 1199 का रिजल्ट पूरा नहीं हुआ है। वहीं, इंटरमीडिएट में 509 छात्र फेल हो गए, 493 छात्र अनुपस्थित रहे और 25 का रिजल्ट पूरा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : हरदा और अनिल बलूनी के बीच धार्मिक युद्ध, सोशल मीडिया पर चल रहा वार पलटवार