उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशों के बाद धार्मिक स्थलों पर मर्यादा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए 'ऑपरेशन मर्यादा' चलाया जा रहा है। जिसके तहत हुड़दंगियों द्वारा धार्मिक स्थल की पवित्रता के साथ छेड़छाड़ करने पर आरोपितों का चालान और जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी क्रम में 4 अगस्त की रात्रि हरकी पौड़ी क्षेत्र हरिद्वार में गंगा घाटों पर हुड़दंग करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने कुल 03 व्यक्तियों को पकड़ा है। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके साथ ही हरिद्वार गंगा घाटों पर गंदगी करते हुए पाए जाने पर कुल 21 व्यक्तियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत जुर्माना किया गया है।
हुड़दंग करते हुए गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पता-
1- हरिओम पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सैनीपुरा जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा
2- रविंद्र पुत्र रविदास निवासी सीसौल जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा
3- मोहित पुत्र वीरेंद्र निवासी पालड़ी जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा
बता दें पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन मर्यादा’’ के अंतर्गत माह जुलाई से अब तक हर की पौड़ी क्षेत्र में गंगा घाटों पर हुड़दंग व गंदगी करने वाले कुल 280 व्यक्तियों का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान एवं 59 व्यक्तियों को सी0आर0पी0सी0 के अंतर्गत गिरफ्तार किया जा चुका है एवं भविष्य में भी उक्त कार्रवाई निरंतर जारी है।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री धामी ने स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की, कहा - 1 से 15 सितम्बर तक जनपदों में लगाए जाएं कैंप