Uttarnari header

uttarnari

Uttarakhand Weather Update : मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी, बदरीनाथ और गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए उत्तराखण्ड के चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून व पौड़ी जिले के लिए कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तो वहीं चमोली जिले में मौसम तो समान्य है लेकिन लामबगड़ से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे भूस्खलन होने से बदरीनाथ हाईवे बंद पड़ा है। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फ़िलहाल बीआरओ की जेसीबी मशीनों के जरिए मलबा हटाया जा रहा है। जिससे मार्ग सुचारु हो सके। जिले में भूस्खलन से 19 सड़कें भी बंद हैं। रुद्रप्रयाग जिले में भी 10 से अधिक मोटर मार्ग बंद हैं। मौसम विभाग द्वारा मानसून की स्थिति पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। छह के बाद भी मौसम की स्थिति में विशेष परिवर्तन नहीं दिख रहा है।

तो वहीं, दोपहर करीब डेढ़ बजे गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बडे़थी में भूस्खलन हो गया। इससे हाईवे समेत रोड प्रोटेक्शन गैलरी के लिए भी खतरा बढ़ गया है। भूस्खलन के बाद प्रशासन ने एहतियातन यातायात पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही ट्रैफिक को मनेरा बाइपास की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। उधर, यमुनोत्री हाईवे पर मलवा और बोल्डर आने से खरादी के पास हाईवे बाधित हो गया है। हाईवे के दोनों तरफ वाहन फंसे हुए हैं।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने पिथौरागढ़ के एवरेस्ट फतह पर्वतारोही मनीष कसनियाल को किया सम्मानित, दी बधाई

Comments