उत्तर नारी डेस्क
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपनी पुस्तक ‘भारतीय संसद में भगत सिंह कोश्यारी’ के विमोचन के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ज्ञान को लेकर तंज कसा है। जी हाँ राहुल गांधी ने उनसे पूछा था कि आप काली टोपी क्यों पहनते हैं। आप आरएसएस से जुड़े हुए हैं।
जिसके जवाब पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मुझसे (तत्कालीन भाजपा सांसद) पूछा कि मैं काली टोपी क्यों पहनता हूं? मैंने उनसे कहा कि लोग इसे उत्तराखण्ड में पहनते हैं। वह कहते हैं 'नहीं, नहीं, आप आरएसएस से हैं'। मैंने कहा मैं आरएसएस से हूं लेकिन टोपी उत्तराखण्ड की है। आरएसएस के जन्म से पहले लोग इसे वहां पहनते आए हैं।
कोश्यारी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने कुछ महीने बाद फिर से यही प्रश्न संसद में कुछ सांसदों के साथ बातचीत के दौरान उनसे पूछ लिया। उन्होंने कहा, ''उन्होंने मुझसे फिर पूछा कि आप काली टोपी क्यों पहनते हैं... उन्होंने कहा कि यह आरएसएस की टोपी है। मैंने उनसे कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि यह आरएसएस की टोपी नहीं है। उन्होंने फिर भी जोर दिया। मैंने उनसे पूछा कि क्या आपने आरएसएस के बारे में कुछ पढ़ा है? उन्होंने कहा, 'हां, हां, मैंने सावरकर के बारे में पढ़ा है...राहुल गांधी का मानना है कि हिंदुत्व के विचारक वीर सावरकर संघ से थे। बता दें सावरकर हिंदुत्व के विचारक हैं, लेकिन वे कभी भी आरएसएस में नहीं थे। हालांकि राहुल गांधी जी को यह बात समझ नहीं आयी। जिससे राहुल गांधी के ज्ञान का पता चलता है। जिस पर भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि पीयूष जी जब ऐसे लोग नेतृत्व में होंगे तो आपको इस हंगामे और हर चीज के लिए तैयार रहना होगा।
बता दें महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भारतीय राजनीति में एक परिचित नाम है। जो भारतीय जनता पार्टी से सम्बधित एक भारतीय राजनीतिज्ञ भी हैं। इसके साथ ही शिक्षणकाल में ही वह अपने जीवन को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिये समर्पित कर चुके हैं। लेकिन उनका उत्तराखण्ड से भी नाता जुड़ा है। उनका जन्म उत्तराखण्ड के कुमांऊँ क्षेत्र के बागेश्वर जिले के कपकोट ब्लाक में हुआ था और उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा अल्मोड़ा में पूरी की। जिस कारण वह अपने उत्तराखण्ड की टोपी पहनकर रहते है। सभी उत्तराखंडियों की यह विरासत में मिली अपनी पहचान है। जो कि उत्तराखण्ड से जुड़ी संस्कृति को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के दौरे पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, विधायक राजेश शुक्ला ने की भेंट