Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : मालदेवता खेरी ग्रामीण क्षेत्र में और डांडा लखोंड में होगा 33 के.वी. विद्युत घर का निर्माण - सीएम धामी

उत्तर नारी डेस्क 


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न घोषणाएं की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मालदेवता खेरी ग्रामीण क्षेत्र में 33 के.वी. विद्युत घर का निर्माण तथा आई.टी पार्क के समीप डांडा लखोंड में 33 के.वी. विद्युत केन्द्र का निर्माण किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि मालदेवता में RCC पाइप लाइन द्वारा जल निकासी का कार्य स्वीकृत किया जाएगा एवं रायपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत नगर निगम क्षेत्र में नदी/नाले में आपदा से क्षतिग्रस्त पुस्तों का निर्माण करवाया जाएगा। सोंग नदी में बाढ़ सुरक्षा का कार्य किया जाएगा। 

यहां भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : प्रदेश में बनेंगे 8 नए डिग्री कॉलेज, 7 का स्नातक से स्नातकोत्तर में होगा उच्चीकरण 

बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त सहस्त्रधारा-खैरी-मालदेवता मार्ग का मरम्मत कार्य करवाया जाएगा एवं वार्ड नं. 58 डिफेंस कॉलोनी के मुख्य करिय्पा मार्ग का नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जायेगा। साथ ही रायपुर-तुनवाला-मियावाला मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) के विस्तारीकरण के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही ग्राम सभा खेरी मानसिंह, मालदेवता, सौडा द्वारा एवं केशर वाला में सोलर फेंसिंग का कार्य एवं आबादी क्षेत्रों के समीप वन आरक्षित भूमि में कूड़े-करकट से बचाव हेतु जाल लगवाये जाएंगे।

यहां भी पढ़ें - डायट डीएलएड संघ ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शीघ्र नियुक्ति की माँग की 

Comments