Uttarnari header

uttarnari

नैनीताल से अपने घर दिल्ली जा रहे शेरवुड स्कूल के 6 छात्र हुए सड़क हादसे का शिकार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड जिले के बाजपुर से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां एक सड़क हादसे में नैनीताल के शेरवुड स्कूल के छह छात्र घायल हाे गए हैं। सूचना मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस ने राहगीर और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाजपुर के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। 

बताया जा रहा है कि सभी छात्र दिल्ली निवासी हैं। जो कि नैनीताल से अपने घर दिल्ली जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में यह बड़ा हादसा हो गया। वहीं जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान वहां से एसपी चंपावत गुजर रहे थे। एसपी देवेंद्र पिंचा ने खुद घायलों को बाजपुर के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से घायलों को काशीपुर के सोहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।  पुलिस हादसे के कारण का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें - 12 घंटे के भीतर पौड़ी पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी, किया गिरफ्तार

Comments