Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी की बाबा रामदेव ने की तारीफ, बोले- प्रदेश को मिला उत्साह और ऊर्जा से भरा मुख्यमंत्री

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पतंजलि अनुसंधान संस्थान के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और स्वामी रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने पतंजलि औषधीय उद्यान में पौधारोपण भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पतंजलि ने प्राचीन भारतीय विधाओं को अनुसंधान के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वामी रामदेव का योग को पूरी दुनिया में पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान है, जो हमारे लिए गौरव का विषय है।

तो वहीं बाबा रामदेव ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड का अब तक का सबसे तेजस्वी और पराक्रमी मुख्यमंत्री बताया और कहा की राज्य निर्माण के बाद अब तक का मुख्यमंत्री सबसे बेहतर सीएम और सबसे बड़े योद्धा पराक्रमी और तेजस्वी सीएम हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी संघर्ष और अभाव से निकलकर आने वाले व्यक्ति हैं जो अंतिम छोर के व्यक्ति की पीड़ा को भी समझते हैं। 

इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी पुलिस ने युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दबोचा

Comments