उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की महिलाओं में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री नारी सशक्तीकरण योजना शुरू की जाएगी। रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के उद्घाटन कार्यक्रम में इस योजना की घोषणा की। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि इस योजना से महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन में भी मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत महिलाओं को स्वरोजगार के लिये ऋण उपलब्ध कराने में आसानी होगी तथा उन्हें योजना के तहत 30 प्रतिशत अथवा 1 लाख रूपये तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी। योजना का लाभ अविवाहित, तलाकशुदा, विकलांग आदि महिलायें प्राप्त कर सकेंगी। वहीं, सीएम धामी ने बताया कि यह योजना ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित होगी। योजना के तहत प्रोजेक्ट पास करने की जिम्मेदारी शहरी क्षेत्रों में जीएम जिला उद्योग केंद्र की अध्यक्षता में गठित समिति की होगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में बीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति की होगी। जो प्राप्त आवेदनों पर शीघ्रता से कार्यवाही कर आवेदकों को योजना के समिति अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में कलयुगी बाप बना हैवान, महज चार साल की बेटी से किया दुष्कर्म