Uttarnari header

uttarnari

गढ़वाल क्षेत्र के बाड़ाहोती में घुसे चीनी सैनिक, तोड़ा पुल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के चमोली जिले की मलारी घाटी के बाड़ाहोती चारागाह से चीनी सैनिकों की घुसपैठ की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चीनी सीमा इलाके ‘बाड़ाहोती’ में करीब 100 सैनिक देखे गए हैं। जहां उन्होंने एक कच्चा पुल तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि बीती 30 अगस्त को चीनी सैनिक इस चारागाह में घुस आए और करीब तीन घंटे बाद लौट गए थे। तो वहीं इस बात की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा ITBP के जवानों को दी गई। जिसके बाद सेना की एक टुकड़ी जब वहां पहुंची तो चीनी सैनिक वहां से जा चुके थे। फिलहाल इसे लेकर आईटीबीपी और सेना की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी स्विफ्ट कार, 1 की मौत 

बता दें उत्तराखण्ड के बाड़ाहोती में वास्तविक नियंत्रण रेखा में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों की घुसपैठ की खबरें पहले भी आ चुकी है। साल 2018 में ऐसी खबरें आई थीं, अगस्त महीने में तीन बार चीनी सैनिकों को आईटीबीपी की चौकी के पास देखा दया था। वहीं अब फिर से पिछले माह करीब 60 से 70 चीनी सैनिक चारागाह में घुस गए और काफी देर तक घूमते रहे। फ़िलहाल इस बात की जानकारी लगते ही अधिकारी हरकत में आ गए है और सीमा पर चीन की बढ़ती गतिविधियों ने राज्य की खुफिया एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। हालांकि उत्तराखण्ड सरकार ने इसकी जानकारी होने से इनकार किया है। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : गढ़वाल एक्सप्रेस हमेशा के लिए हुई बंद, जानें वजह 

Comments