Uttarnari header

uttarnari

पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार को सीएम धामी ने किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में टोक्यो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 

वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतकर मनोज सरकार ने उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। सीएम ने कहा कि किसी कार्य के प्रति मन में जज्बा हो तो, वह कार्य अवश्य पूर्ण होता है। सीमित संसाधनों के बावजूद भी मनोज सरकार ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया। 

बता दें कि मनोज सरकार को अर्जुन अवार्ड से भी नवाजा गया है। इस अवसर पर टोक्यो पैरालंपिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार की पत्नी रेवा सरकार भी मौजूद थीं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में 10वीं पास युवाओं के लिए ग्रामीण डाक सेवक बनने का सुनहरा मौका, तुरंत करें आवेदन

Comments