Uttarnari header

uttarnari

सीएम धामी ने एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में अबू धाबी में आयोजित पांचवी एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप, पदक विजेता उत्तराखण्ड के जु-जित्सु खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने पदक तालिका में स्थान पाकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। कहा कि सरकार का प्रयास है कि खिलाड़ियों को राज्य में हर संभव सुविधा मिल सके, इसके लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई जा रही है।

तो वहीं इस अवसर पर जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव विनय कुमार जोशी ने बताया कि 13 से 16 सितंबर 2021 तक आबू धाबी में आयोजित हुई पांचवी एशियन जु-जित्सु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भारत से 38 सदस्यों के दल ने देश का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें उत्तराखण्ड के छह खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 06 पदक हांसिल किये। जिसमें 02 रजत पदक एवं 04 कांस्य पदक शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ की वर्चुअल बैठक


Comments