उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित #AzadiKaAmritMahotsav पर स्वयं सहायता समूह के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय किसान भवन के साथ बहादुरपुर जट में डिग्री कॉलेज के निर्माण, लालढाँग के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सुदृढ़ीकरण और लालढाँग क्षेत्र में झूला पुल का निर्माण की घोषणा की।
इस मौके पर ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक खानपुर श्री कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक रुड़की श्री प्रदीप बत्रा, विधायक ज्वालापुर श्री सुरेश राठौड़, विधायक रानीपुर श्री आदेश चौहान, विधायक लक्सर श्री संजय गुप्ता, झबरेड़ा विधायक श्री देशराज कर्णवाल भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने मेगा स्वरोजगार शिविर का किया शुभारम्भ, किए चेक वितरित