उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आध्यात्मिक गुरु श्री सद्गुरु के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया व अध्यात्म, पर्यटन और वेलनेस आदि के क्षेत्र में उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्य बनाने की चर्चा की।
इस दौरान सद्गुरु ने कहा कि उत्तराखण्ड में एशिया का सबसे बेहतर सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और पर्यटन राज्य बनने की क्षमता है। स्वदेशी तौर-तरीकों को विकसित कर प्रदेश को आगे बढ़ाने की ज़रूरत है। उत्तराखण्ड में आने वाले हर व्यक्ति को यहाँ की प्रकृति और पहाड़ों की जीवटता को महसूस करना चाहिए। यहां की संस्कृति अपने आप में श्रेष्ठ है, इसकी तुलना देश-दुनिया में किसी से नहीं की जा सकती है।
सद्गुरु ने कहा कि #COVID19 की रोकथाम के लिए हम सबको जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार करना होगा। यदि हम सब जिम्मेदारी पूर्ण व्यवहार नहीं करेंगे तो सरकार अपने स्तर पर कुछ नहीं कर पाएगी। समस्याओं के समाधान में आम जनता को भी सहयोगी बनना होगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाड़ी लगाते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार