Uttarnari header

uttarnari

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आर्थिक सहायता योजना का किया विधिवत शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क 

रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में कोरोना से प्रभावित परिवहन व्यवसायियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता योजना का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न बस, टैक्सी यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस योजना के तहत प्रदेश भर के 103235 चालक/परिचालक/क्लीनर को ₹2000 प्रतिमाह की दर से 6 माह तक प्रदान किए जाएंगे। पहले चरण में 36100 परिवहन व्यवसाइयों को डीबीटी के माध्यम से 6 माह तक प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिसमें 34635 चालक, 930 परिचालक और 535 क्लीनर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - आम आदमी पार्टी महानगर अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप 

बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि कोविड से प्रभावित हर वर्ग, हर व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ पहुँचाया जा सके। सरकार सरेंडर पॉलिसी और हिल इंडोसमेंट नियमावली पर भी विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल में ही एविएशन फ्यूल टैक्स में 18 प्रतिशत की कटौती करने का बड़ा निर्णय लिया है। इससे एविएशन कंपनीज रिफ्यूलिंग और नाइट स्टे हेतु अधिक से अधिक प्रदेश का रुख़ करेंगी, इसका सीधा फायदा स्थानीय व्यवसायियों और टैक्सी संचालकों को होगा।

यह भी पढ़ें - निहारिका ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान, UPSC में हासिल की 121वीं रैंक 

Comments