Uttarnari header

uttarnari

नशेड़ी पति ने की बेरहमी से पत्नी की हत्या, 4 महीने की बच्ची हुई अनाथ

 उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मटेना गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। जहां बीते सोमवार देर रात एक युवक ने अपनी ही पत्नी को बेरहमी से पीट कर हत्या कर दी। फिर इस पूरे मामले को छुपाने के लिए अग्नि दुर्घटना मे बदल कर पेट्रोल डालकर शव को जला दिया और लोगों को बताया कि सिलिंडर फटने से यह दुर्घटना घटित हुई हैं। तो वहीं युवक सुबह शव का अंत्येष्टि भी कर लेता, लेकिन उससे पहले ही किसी ने पुलिस को यह सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और ससुर की दी तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार अल्मोड़ा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मटेना गांव निवासी कृष्ण उर्फ किशन (28) पुत्र सुंदर लाल का सोमवार देर रात पत्नी शोभा देवी (25) से विवाद हुआ। कृष्ण ने पत्नी की पिटाई की और पटक-पटक कर उसे मार डाला। पत्नी की मौत के बाद वह शव को किचन में ले गया और वहां पेट्रोल डालकर शव को काफी जला दिया। उसने लोगों में प्रचारित किया कि सिलिंडर फटने से लगी आग में उसकी पत्नी जल गई है। तो वहीं कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि शव पर चोट के काफी निशान थे। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कृष्ण के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया  हैं। कोतवाल ने बताया कि आरोपी पति ने पत्नी की हत्या का जुर्म कुबूल किया है। पूछताछ में कृष्ण ने बताया कि वह शराब के नशे में था। पत्नी की मौत के बाद उसने सिलिंडर फटने की मनगढ़ंत कहानी बनाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका। बताते चलें कि उन दोनों का विवाह 14 महीने पहले हीं हुआ था और उनकी चार माह की बेटी भी हैं तो वही सिर से मां का साया हट जानें से पुलिस ने बेटी को बाल कल्याण समिति के सौंप दिया है।

Comments