Uttarnari header

uttarnari

उत्तर प्रदेश में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क

अगले वर्ष विधानसभा चुनाव शुरू होने जा रहे है। सभी पार्टियां जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। इसके साथ ही विधायकों का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सदस्य्ता ग्रहण का दौर भी शुरू हो गया है। तो वहीं इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने की खबरों ने चर्चाओं का दौर और भी बढ़ा दिया है।

बता दें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट करने बीते मंगलवार दिल्ली पहुंचे। जिसके बाद से अब कयास लगाई जा रही है कि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पार्टी उत्तर प्रदेश चुनावों में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इससे पहले भी सोमवार को त्रिवेंद्र ने लखनऊ जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कुछ अन्य पार्टी नेताओं से भेंट की। अभी गृह मंत्री अमित शाह से भी त्रिवेंद्र रावत की मुलाकात होनी है।

बताते चलें यह कयास तभी से लगाए जा रहे हैं जब पिछले महीने भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अचानक से दिल्ली का दौरा किया था। वहां पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। तभी से यह माना जा रहा है कि पार्टी भविष्य में त्रिवेंद्र सिंह रावत को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : भाजपा में शामिल हुए धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार

Comments