Uttarnari header

uttarnari

खुशख़बरी : कोरोना उपचार में तैनात डॉक्टरों को धामी सरकार देगी प्रोत्साहन राशि, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। CRIF के तहत हरिद्वार के बहादराबाद-गागलहेड़ी और इकबालपुर- नारसन राज्य मार्ग हेतु हेतु 260.35 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट के 02 निर्माण कार्यों हेतु 389.83 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र सितारगंज हेतु 114.77 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र रूद्रप्रयाग के दो निर्माण कार्यों हेतु 100.35 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र BHEL के 07 निर्माण कार्यों हेतु 383.60 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

साथ ही कोविड-19 राहत पैकेज के तहत होम स्टे योजना हेतु ऋण की प्रतिपूर्ति के लिए प्रथम चरण में राहत कोष से 2 करोड़ रूपये की स्वीकृति तथा कोरोना उपचार में तैनात डॉक्टरों को 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि हेतु 1.55 करोड़ की धनराशि की स्वीकृति प्रदान और चीनी मिल सितारगंज में आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से पेराई सत्र 2021-22 में संचालन कराये जाने हेतु 19.27 करोड़ रूपये की भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

यह भी पढ़ें - बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ की वर्चुअल बैठक  

Comments