Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के पांच जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के अधिकतर जिलों में शनिवार को बारिश से राहत रही। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र ने आज से तीन दिन तक नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ व देहरादून में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है।

शनिवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बादल छाये रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई। निचले इलाकों में हल्के बादलों के बीच धूप खिली रही। उधर, कुमाऊं मंडल में पहाड़ी दरकने से टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक पांच घंटे बंद रहा। क्षेत्र में हल्की बारिश हुई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार रविवार से मंगलवार तक पांच जिलों में कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी बारिश के हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें - सीएम धामी से केंद्रीय रेल एवं टेक्सटाइल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने की मुलाकात, राज्य में रेल परियोजनाओं पर हुई चर्चा

Comments