Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में इन तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में मानसून की बारिश आफत बनी हुई है। खासकर चमोली जिले में आसमान से आफत बरस रही है। नारायणबगड़ में बादल फटने के बाद अब कर्णप्रयाग के पास लंगासू में भारी बारिश से घरों में पानी और मलबा घुस गया। मौसम विभाग ने बुधवार को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी तीव्र बारिश का क्रम जारी है। देहरादून में भी सुबह साढ़े 10 बजे के बाद जोरदार बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले कुछ दिन उत्तराखण्ड में बारिश का क्रम बरकरार रहेगा। खासकर देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की आशंका है। अन्य इलाकों में भी तीव्र बारिश हो सकती है।

Comments