उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त जनपद उधम सिंह नगर अभियान के तहत नशीले एवं मादक पदार्थों एवं नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के पर्यवेक्षण में दिनांक 18 /9/ 2021 को कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों /वस्तु की चेकिंग के दौरान रवि पुत्र राकेश निवासी हाथीखाना वार्ड नंबर 17 कोतवाली किच्छा को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ कर कोतवाली किच्छा में एफ आई आर नंबर 306/21 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम
कांस्टेबल 681 त्रिलोक पांडे
कांस्टेबल 582 प्रवेश गुप्ता