उत्तर नारी डेस्क
दुगड्डा रोड पर एक्सरसाइज करते समय कुछ व्यक्तियों को सड़क पर टक्कर मारकर फरार होने वाले वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें बीते 18.09.2021 को वादी विकास रावत पुत्र रामचंद्र सिंह रावत निवासी ग्राम सन्दणिया पोस्ट ऑफिस द्वारीखाल हाल पता शिवपुर कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाकं 17.09.2021 को वादी विकास रावत व उनके दोस्त गौरव पुत्र स्वर्गीय ललित मोहन सिंह निवासी शिवपुर थाना कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल को लालपुर दुगड्डा रोड पर एक्सरसाइज करते समय बोलेरो पिकअप वाहन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-215/2021, धारा 279/337/338 भादवि0 बनाम चालक बोलेरो पिकअप नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अजय भट्ट के सुपुर्द की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग का त्वरित निस्तारण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया।
यह भी पढ़ें - पौड़ी पुलिस द्वारा अपराधों पर नियत्रंण लगाने हेतु 827 बाहरी व्यक्तियों/फड़-फेरी वालों का किया सत्यापन
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उ0नि0 श्री अजय भट्ट मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर बोलेरो पिकअप वाहन संख्या UK 15CA 0673 के वाहन चालक संजय सिंह नेगी को दिनांक 21.09.2021 को गैराज रोड़ कोटद्वार के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायाल के समक्ष पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।
अभियुक्त का नाम पताः-
संजय सिंह नेगी पुत्र दलबीर सिंह नेगी निवासी सिमल्या गांव द्वारीखाल ब्लॉक तहसील लैंसडौन पौड़ी गढ़वाल उम्र 41
बरामद मालः-
बुलैरो पिकअप वानह संख्या UK 15CA 0673
पंजीकृत अभियोग--
मु0अ0सं0-215/2021, धारा 279/337/338 भादवि0
पुलिस टीम:-
उ0नि0 श्री अजय भट्ट
कान्स. 259 ना0पु0 चमन चित्राण
कान्स. 141 ना0पु0 दिनेश चन्द्र
यह भी पढ़ें - फायर सर्विस पौड़ी को चुस्त एवं दुरुस्त बनाने हेतु रात्री में की गयी मॉक ड्रिल