Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार में 4 दिन पहले हुई कार चोरी का कोटद्वार पुलिस ने किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार पुलिस ने कोटद्वार शहर में हुयी कार चोरी का 04 दिन के भीतर खुलासा कर शत-प्रतिशत माल के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 

बता दें दिनांक 04.09.2021 को वादी मोहन राणा पुत्र हरीश राणा निवासी किशनपुर कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.09.2021 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके वाहन संख्या UP38 B-3550 (TATA ZEST कार) एवं वाहन में रखे 01 लैपटॉप, 02 मोबाईल फोन व नगदी को तड़ियाल चौक कोटद्वार से चोरी कर ली गयी है। 

प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0 198/2021 धारा 379/411 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। 

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार, श्रीमती मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार अनिल कुमार जोशी के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में व0उ0नि0 प्रदीप नेगी मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं तकनीकी सहायता से पतारसी  सुरागरसी कर दिनांक 07.09.2021 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त हैदर अली को चोरी किये गये शतप्रतिशत माल के साथ ग्राम भनेड़ा से बिजनौर जानी वाली सड़क के पास गिरफ्तार कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

बताते चलें अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जो पूर्व में में चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार व बिजनौर में चोरी के कई अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।  तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद पारितोषित दिया गया।

अभियुक्त का नाम पताः-

हैदर अली पुत्र मौ0 अली निवासी ग्राम भनेड़ा, थाना कीरतपुर, जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र- 22 वर्ष।

पंजीकृत अभियोगः-

मु0अ0स0 198/2021 धारा 379/411 भादवि0

आपराधिक इतिहासः-

मु0अ0सं0 30/2021 धारा 379/411 भादवि0 कोतवाली कोटद्वार

मु0अ0सं0 34/2021 धारा 413/414/420/465 भादवि0 थाना नगीना देहात

 बरामद मालः-

 वाहन संखाया UP38 B-3550 (TATA ZEST) कीमत रू0 4,50,000/-

 01 लैपटाफ कीमत रू0 1,50,000/-

 02 मोबाईल फोन कीमत रू0 10,000/-

 नगदी कुल रू0 49,500/-

कुल कीमत रू0 6,59,000/- (छः लाख उनसठ हजार रूपये)

पुलिस टीमः-

 प्रभारी निरीक्षक श्री नरेन्द्र सिंह बिष्ट

 प्रभारी सीआईयू श्री विजय सिह

 व0उ0नि0 श्री प्रदीप नेगी कोतवाली कोटद्वार

 उ0नि0 श्री रफत अली सीआईयू

 उ0नि0 श्री विकसित पंवार कोतवाली कोटद्वार

 उ0नि0 श्री सुनील पंवार कोटद्वार

 उ0नि0 श्री सतेन्द्र भण्डारी कोतवाली कोटद्वार

 कान्स. चन्द्रपाल कोतवाली कोटद्वार

 कान्स. दीपक कोतवाली कोटद्वार

 कान्स. कुलदीप कोतवाली कोटद्वार

 कान्स. 218 नापु0 आबिद अली सीआईयू  

 कान्स. 211 ना0पु0 हरीश सीआईयू

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : भाजपा में शामिल हुए धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम पंवार

Comments