उत्तर नारी डेस्क
पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश हेतु 15 सितंबर से 1 माह का “ऑपरेशन स्माईल” चलाया जा रहा है, जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को गुमशुदा बच्चों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में 15 सितंबर को राकेश बहादुर पुत्र नयाराम निवासी पटेल मार्ग कोटद्वार ने एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार को सूचना दी कि उनका पुत्र तेजा उम्र 8 वर्ष जो 14 सितंबर को घर से बिना बताये कही चले गया है और अभी तक वापस नही आया है। जिस सूचना पर एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये 15 सितंबर को गजरौला जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश से सकुशल बरामद कर बाल संरक्षण समिति के माध्यम से बालक के पिता राकेश बहादुर को सकुशल सुपुर्द किया गया है। गुमशुदा बालक की अल्पावधि में बरामदगी पर परिजनों द्वारा पुलिस की सराहना की गई।
पुलिस टीमः-
1- हे0 कान्स प्रो0 योगेन्द्र कुमार
2- कान्स. 280 ना0पु0 अरबिन्द कुमार
3- म0 कान्स. 378 विद्या मेहता
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा से रोक हटाई, इन शर्तों के साथ कर सकते हैं यात्रा