उत्तर नारी डेस्क
विगत 12 सितंबर को वादी धर्मेन्द्र पुत्र बाबू सिंह निवासी सिम्बलचौड कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि 5 सितंबर को अज्ञात चोर द्वारा उनके कर्मचारी वशिष्ठ व हरीश के 02 मोबाईल फोन OPPO, SAMSUNG चोरी कर लिये हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0 208/2021 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी0 रेणुका देवी द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी सीआईयू विजय सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 पुष्पेन्द्र मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं तकनीकी सहायता से पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 12 सितंबर को कोट्टोवाली (सपेरों का डेरा) निकट चिडियापुर थाना मण्डावली जनपद बिजनौर (उ0प्र0) से अभियुक्त चीनू को उक्त अभियोग में चोरी किये गये मोबाईल फोनों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
अभियुक्त का नाम पताः-
चीनू पुत्र चन्द्र नाथ उर्फ सिंघानाथ निवासी घोसीपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार हाल कोट्टोवाली निकट चिडियापुर थाना मण्डावली जनपद बिजनौर उम्र 23 वर्ष।
यह भी पढ़ें - ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो ड्राइवर बन गया बच्चा, जानें पूरा मामला