Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : दुकान में घुसी अनियंत्रित रोडवेज बस, बड़ा हादसा होने से टला

उत्तर नारी डेस्क

आज सुबह तड़के कोटद्वार रेलवे स्टेशन रोड़ पर एक रोडवेज बस दुकान में घुस गई। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। तो वहीं दुकान स्वामी और रोडवेज बस को काफी नुकसान हुआ हैं। जिससे वहां हड़कंप मच गया। गनीमत रही की हादसे के दौरान दुकान में कोई मौजूद नहीं था।

तो वहीं दुकान मालिक परमजीत ने रोडवेज बस चालक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि बस के घुसने से उनकी दुकान का काउंटर टूट गया है। आरोप लगाया कि रोडवेज बस के चालक ने बस में चाभी लगाकर चला गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने रोडवेज प्रबंधन से उनके हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।

इस संबंध में रोडवेज के एआरएम टीकाराम आदित्य ने बताया कि रोड़वेज परिसर में जगह कम होने के कारण बसों को रोड़ पर ही खड़ा करना पड़ता हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाएगी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : कांग्रेस विधायक भाजपा में हुए शामिल

Comments