उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से बड़ी ख़बर है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट विधायक महेश सिंह नेगी को फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले शख्स को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय आरोपी विनय शाह पुत्र राजदेव शाह निवासी 10/34 राधानाथ चौधरी रोड टंगरा कोलकाता का निवासी है। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने ढाई हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, द्वाराहाट विधायक महेश नेगी ने बीती 20 मई को द्वाराहाट थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उनके मोबाइल पर कॉल करके फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके बाद पुलिस ने विधायक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 384/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की विवेचना एसआई मोहन सिंह सौन को सौंपी गई।
एसएसपी ने ब्लेकमेल से जुड़े मामले में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विधायक द्वारा पुलिस को दिये गये मोबाइल नम्बर के बारे में साइबर सेल अल्मोड़ा से समन्वय स्थापित करने पर पता चला कि आरोपी की लोकेशन पश्चिम बंगाल में है। जिस पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल में दबिश देकर आरोपी विनय शाह को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि शातिर आरोपी विनय शाह विवादों में रहने वाले महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सोशाल मीडिया से पूरी जानकारी लेकर उनके एडिटेड वीडियो बनाकर फर्जी वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठता है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए धामी सरकार का तोहफ़ा, पढ़ें पूरी ख़बर