Uttarnari header

uttarnari

शादी के अगले दिन गहने और नगदी लेकर फुर्र हुई लुटेरी दुल्हन

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से एक बेहद चौंका देने वाला मामला सामने आया है। लुटेरी दुल्हन आपने फिल्मों में तो बहुत देखी होंगी, मगर अब असलियत में भी लुटेरी दुल्हन देख लीजिए। जी हां, बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुज़फ़्फ़रनगर से एक पूरा परिवार हरिद्वार आया था। जहां उनकी मुलाकात ज्वालापुर की निवासी एक महिला से हुई थी। वहीं, बातचीत के दौरान उन्होंने महिला को बताया कि उम्र अधिक होने के कारण उनके बेटे की शादी में कई अड़चने आ रही है। जिसके बाद महिला ने उनको उनके बेटे की शादी करवाने का भरोसा दिलाया और एक महिला से उनके बेटे की शादी की बात चलाई। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

आपको बता दें कि जिस महिला से उसने युवक की शादी की बात चलवाई वह पहले से ही तलाकशुदा थी। जिससे परिजनों को इसमें कोई आपत्ति नहीं थी। वहीं, परिजनों ने तुरंत ही शादी के लिए अपनी रजामंदी दी, जिसके बाद 13 सितंबर को दोनों की शादी करा दी गई। वहीं, शादी के अगले दिन ही दुल्हन युवक के घर से लाखों रुपये के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। जिसके बाद लुटेरी दुल्हन का शिकार बने मुजफ्फरनगर के परिवार वालों ने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज की और शादी करवाने वाली बिचौलिया महिला को भी पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। वहीं, पुलिस को महिला ने दुल्हन को पकड़वाने मे साथ देने का आश्वासन दिया। पुलिस ने बताया कि रिश्ता तय कराने वाली महिला से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें - 61 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार 

Comments