Uttarnari header

uttarnari

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत

उत्तर नारी डेस्क

किच्छा, विमको फार्म में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ गिरने से मौत हो गयी। कोतवाली पुलिस द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार कठर्रा गऊघाट थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर निवासी 30 वर्ष साजिद अली पुत्र नन्हे पर सोमवार देर रात्रि करीब 23:00 बजे विमको फार्म में सिर पर पेड़ गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे आनन फानन में गम्भीर अवस्था में सीएचसी किच्छा लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी किच्छा में रात्रि में शव को रखने की व्यवस्था न होने और मौसम खराब होने के कारण पंचनामा कार्यवाही हेतु शव को मोर्चरी रुद्रपुर भेजा गया। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष कलेर ने दिया इस्तीफा, जानें वजह

Comments