Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने नगदी चोरी का 12 घण्टे के अंदर किया खुलासा, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क 

जनपद पुलिस ने नगदी चोरी करने वाले चोरों का 12 घण्टे के अंदर खुलासा कर 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें दिनांक 23.09.2021 को वादी  दिलीप ब्रह्मचारी निवासी संत आशाराम आश्रम ब्रह्मचारी तपोवन जनपद टिहरी गढ़वाल ने थाना लक्ष्मणझूला पर प्रथम रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 21.09.2021 को उनके परिजन नाव घाट रामझूला पर स्नान कर रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्तियों  द्वारा उनका बैग चोरी कर लिया है। जिसमें कपड़े व रू0 60,000/- थे। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला में मु0अ0सं0 19/2021, धारा 379 भादवि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनगर श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह रमोला के नेतृत्व में उ0नि0 दर्शन सिंह बिष्ट मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये आज दिनांक 24.09.2021 को उक्त अभियोग मे संलिप्त 04 अभियुक्तों (1) शत्रोहन (2) नाथूराम (3) दलीप (4) नरेश कुमार को चण्डीघाट पुल हरिद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया है। 

यह भी पढ़ें - सीएम धामी ने शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के दिये निर्देश, इन मांगों पर बनी सहमति

अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की घटना में प्रयोग किया गया वाहन संख्या UK 18K 2998 व रू0 19500/- बरामद किये गये। उक्त घटना में अभियुक्त विशाल फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है 

पजीकृत अभियोगः-

मु0अ0सं0- 19/2021 धारा 379 भादवि0

नाम पता अभियुक्तः-

शत्रोहन पुत्र भगोती निवासी- ग्राम जेतापुर पो0- थानेपुर थाना थानेपुर, जिला गोड़ा उ0प्र0।

नाथूराम पुत्र बिन्देश्वरी प्रसाद निवासी- ग्राम मतवरिया पोस्ट- रूद्रगढ़ जिला- गोड़ा उ0प्र0। 

दलीप श्रीवास्तव पुत्र महेन्द्र श्रीवास्तव निवासी- ग्राम बजरीवाला, थाना- कनखल जनपद हरिद्वार।

नरेश कुमार पुत्र इतवारी लाल निवासी- ब्रहमपुरी काशीपुर जनपद हरिद्वार।

बरामद माल:-

नगदी रू0 19,500/-

वाहन संख्या UK 18K 2998 (स्कूटी)

पुलिस टीमः-

उ0नि0 दर्शन सिंह बिष्ट

म0उ0नि0 लक्ष्मी सकलानी

उ0नि0 श्रद्धानन्द सेमवाल

कान्स. 34 ना0पु0 मुकेश कुमार

कान्स. 439 ना0पु0 देवेन्द्र कुमार

यह भी पढ़ें - मित्र पुलिस ने मानवता का दिया परिचय, लवारिस शव का किया अंतिम संस्कार 

Comments