उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बीते शुक्रवार को सचिवालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार भाष्कर खुल्बे ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों तथा बद्रीनाथ के सौन्दर्यीकरण से सम्बन्धित मास्टर प्लान पर चर्चा की। जिस पर भास्कर खुल्बे ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुझाव दिया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर निर्मित होने वाले स्टेशनों को पर्वतीय शिल्प कला के अनुरूप बनाया जाए। ताकि इससे पर्वतीय क्षेत्र के शिल्पियों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकें।
तो वहीं मुख्यमंत्री धामी ने सलाहकार को राज्य से जुड़े विभिन्न विषयों की जानकारी दी। कहा कि चारधाम सड़क परियोजना और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की को बड़ी देन है। इससे राज्य की आर्थिकी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मार्च 2024 तक परियोजना को पूर्ण किए जाने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आगामी 7 अक्टूबर को जौलीग्रांट, देहरादून में बनाए नये टर्मिनल का लोकार्पण किया जायेगा। हेली समिट के दौरान देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़-पंतनगर- देहरादून हवाई सेवा का फ्लैग ऑफ भी किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य सचिव डा एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, सचिव दिलीप जावलकर, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डा पराग मधुकर धकाते, प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - सीएम पुष्कर धामी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित की