Uttarnari header

uttarnari

ऋषिकेश एम्स के जूनियर डाक्टर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर नारी डेस्क

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के हॉस्टल में एमबीबीएस पीजी कोर्स अंतिम वर्ष के छात्र की संदिग्घ परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया। एम्स प्रशासन ने मामले की जानकारी ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि गत 13 सितंबर की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एम्स अस्पताल के डॉक्टर शिवानंद बौन (26) पुत्र बचकांत बौन निवासी 28/8527 गंगा कॉलोनी बसवाकल्याण जिला बिदार कर्नाटक, हाल निवासी जूनियर रेजिडेंट एम्स हॉस्पिटल, ऋषिकेश ने अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के कमरे में कुछ दवाइयां और इंजेक्शन बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे लेकर सील कर दिया है। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। वहीं, कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड वासियों को दिया एक और तोहफा, पढ़ें  

Comments